द फॉलोअप डेस्क
गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के इटकीरी नावाडीह गांव में बिजली तार की चपेट में आने से नवाडीह निवासी 45 वर्षीय बुधमन उरांव व 2 बैल की मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी सूरतमुनि देवी ने बताया कि रविवार की अहले सुबह बुधमन खेत में हल जोतने के लिए अपने दोनों बैल को लेकर जा रहा था। इसी दौरान बिजली का तार सड़क में टूट कर गिरा हुआ था, जिसकी चपेट में दोनों मवेशी आ गये। दोनों मवेशी को तड़पता हुआ देख मवेशी को बचाने के लिए बुधमन भी सामने गया तो करंट ने उसे भी अपने चपेट में ले लिया। इससे बुधमन व दोनों मवेशी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।
बता दें कि गांव में जितने भी तार लगे हैं सभी पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। यदि जल्द उसे मरम्मत नहीं कराया गया तो आने वाले समय में घटना की संभावना बनी रहेगी। घटना के बाद बिजली विभाग व घाघरा पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। घाघरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ करमा उरांव से पूछने पर उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिली है। विभाग के द्वारा जो भी मुआवजा का प्रावधान है पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मिले, इसके लिए हम सभी काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाएगा।